
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना अंतर्गत ऊपर टोला स्थित लोटर डैम के समीप सरकारी जमीन पर सरकारी योजना के तहत लगभग 8 वर्ष पहले एक बोरिंग किया गया था। जिसका इस्तेमाल कर क्षेत्र के सभी वर्ग व समुदाय के लोग पानी का उपयोग कर रहे थे। साथ ही पानी पीने में दैनिक खर्च हेतु अपनी-अपनी लागत से बोरिंग को सुरक्षित कर रखे थे। जहां 24 फरवरी के रात्रि में दयाशंकर पिता जगदीश दांगी एवं कविंद्र दांगी पिता विजय दांगी नामक व्यक्ति ऊपर टोला निवासी ने सरकारी पानी के बोरिंग के पास में बिना किसी के अनुमति से दो प्राइवेट बोरिंग करा दिया। जिसका इस्तेमाल सिर्फ अपने कार्य हेतु किया जाना है। जिसके कारण पहले से किये गये सरकारी पानी का बोरिंग ध्वस्त एवं खराब हो गया है। जिससे वहां के ग्रामीणों में पानी का संकट आ चुका है। इसके लिए वहां के ग्रामीणों ने गिद्धौर थाना को लिखित आवेदन देकर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है एवं पानी की व्यवस्था को लेकर थाना में आवेदन दिया है। आवेदन देने वाले में लगभग 47 लोगों की सहमति है। जिसमें जयप्रकाश दांगी, सुमन देवी, मनोज कुमार, घनश्याम दांगी, ओमप्रकाश दांगी, उषा कुमारी, रानी कुमारी, संजू देवी आदि का नाम शामिल है।