नये वर्ष 2024 के आगमन पर बच्चों में दिखी उत्साह, पिकनिक का लिया आनंद

0
103

नये वर्ष 2024 के आगमन पर बच्चों में दिखी उत्साह, पिकनिक का लिया आनंद

गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों में सोमवार सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। खासकर छोटे बच्चों के बीच काफी उत्साह देखने को मिला। 31 दिसम्बर 2023 के अलविदा होते ही और 1 जनवरी 2024 नये वर्ष के प्रारंभ होते ही सोमवार सुबह से ही लोगों की भीड़ चौक-चौराहे पर मछली, मुर्गा, बकरे की दुकान पर लग गई थी। बच्चों की टोली पास के जंगल व पिकनिक स्थलों पर पहुंचकर वनभोज का आंनद उठाया।