नए थाना प्रभारी कौशल सिंह ने दिया योगदान, कहा जनता के सहयोग से अपराध व उग्रवाद पर लगाया जाएगा अंकुश

0
910

अजित कुमार यादव की रिपोर्ट
कुंदा (चतरा): जिले के अति उग्रवाद प्रभावित कुंदा थाना के 20वें थाना प्रभारी के रूप में 2018 बैच के युवा पुलिस अवर निरीक्षक कौशल सिंह ने मंगलवार को योगदान दिया। नए थाना प्रभारी श्री सिंह ने योगदान देने के बाद पत्रकारों से कहा कि अपराध एवं अपराधियों के लिए कोई जगह नही होगी। जनता निर्भीक होकर थाना आए और अपनी समस्या को रखे। श्री सिंह ने न्यूज स्केल से बातचीत में कहा कि कुंदा थाना क्षेत्र में अपराध उन्मूलन हो या विधि व्यवस्था दुरुस्त करने का हो इसके लिए वे विशेष प्रयास करेंगे। आम जनता के सहयोग से अपराध, उग्रवाद व अवैध नशा के अफीम की खेती व तस्करी पर अंकुश लगाया जाएगा। विधि व्यवस्था भंग करनेवालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाने में कार्यरत पुलिस कर्मियों ने नए थाना प्रभारी का स्वागत किया। ज्ञात हो कि निवर्तमाण थाना प्रभारी परमानन्द मेहरा का कार्यकाल संतोष जनक रहा।