
सेन्हा-लोहरदगा: आगामी दुर्गा पूजा को लेकर नवनिर्मित दुर्गा मंदिर प्रांगण सेन्हा में गुरुवार देर शाम एक आवश्यक बैठक आहूत किया गया। आयोजित बैठक के दौरान पुराने कमिटी को भंग करते हुए नए कमिटी का गठन कर बैठक को सुचारू रूप से आगे बढ़ाते हुए पूजा को लेकर विचार विमर्श किया गया। उक्त दुर्गा पूजा कमिटी की बैठक केन्द्रीय दुर्गा पूजा कमिटी लोहरदगा के सचिन साहू की अध्यक्षता में दुर्गा मंदिर सेन्हा में आहूत की गई। पिछले वर्ष 2023 में चयनिय दुर्गा पूजा कमिटी को भंग कर नया 2024 के लिए दुर्गा पूजा कमिटी का गठन किया गया। उपस्थित ग्रामीणो ने सर्वसम्मति से रामलगन महतो को अध्यक्ष,रंजीत कुमार साहू को सचिव और रवि साहू को कोषाध्यक्ष पद के लिए नाम चयन किया गया। नवचयनित अध्यक्ष रामलगन महतो ने कहा दुर्गा पूजा कमिटी का मुख्य लक्ष्य माता दुर्गा की भव्य प्रतिमा और पुरे विधि विधान से पूजा पाठ करवाना तथा आकर्षक विधुत सज्जा की जाएगी नवनिर्मित कमिटी इन सभी बिंदुओं पर विशेष रूप से प्राथमिकता के साथ कार्य करते हुए इस बार बेहतर तरीके से दुर्गा पूजा करवाने पर चर्चा किया गया। बैठक में पंकज कुमार,किनेश साहू,अजीत महतो,संतोष महतो,कमेश महतो,रूपेश महतो,उज्ज्वल शुक्ला,ऋषभ कुमार,नवीन कुमार साहू,चंदन महतो,सूर्य प्रकाश शिवाजी,सत्यम कुमार,गौरव कुमार,हर्ष कुमार,तपन कुमार,अक्षय कुमार,संदीप प्रसाद साहू,वैभव जायसवाल सहित सेन्हा ग्रामवासी उपस्थित थे।