*ब्लूमिंग बर्ड्स पब्लिक स्कूल में मनाया गया करमा का त्यौहार*

0
114

सेन्हा थाना के बीआईडी रियाडा के पीछे एकागुड्डी स्थित ब्लूमिंग बर्ड्स पब्लिक स्कूल लोहरदगा में करमा का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की शिक्षिका नीलम देवी के द्वारा कर्मा पूजा के महत्व को बताया गया साथ ही साथ कर्मा पूजा से संबंधित कर्मा और धर्मा दो भाइयों की कहानी भी बताई गई साथ ही साथ यह पर्व किस तरह प्रकृति से जुड़ा हुआ है यह भी सभी बच्चों को शिक्षिका के द्वारा बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में बच्चों एवं शिक्षिकाओं ने मिलकर आखरा का निर्माण किया तथा उसे फूलों से सुसज्जित भी किया ।
इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने हाथों में जावा फूल लिए आखरा में कर्मा डाली के इर्द-गिर्द घूम कर पुष्प अर्पण कर पूजा अर्चना की साथ ही अपने भाइयों एवं प्रकृति की सुरक्षा की कामना की। पूजा अर्चना के बाद विद्यालय की बच्चियां एवं बच्चों के द्वारा करमा गीत पर झूमर भी खेला गया इस अवसर पर बच्चों के उत्साह को देखकर विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं अभिभावकगण भी झूम उठे। इस पावन अवसर पर कुछ अभिभावक गण करमा गीत भी प्रस्तुत किए। विद्यालय की प्राचार्या शोभा रानी साहू ने बच्चों का एवं अभिभावकों का मनोबल बढ़ाया । विद्यालय की बच्चियां लाल पार साड़ी, जुड़ा में गजरा एवं श्रृंगार किया एवं बच्चे गंजी, धोती एवं गमछे में बहुत प्यारे लग रहे थे। इस मौके पर विद्यालय के निर्देश मुकेश कुमार गुप्ता, प्राचार्या शोभा रानी साहू शिक्षिकाएं नीलम देवी, संजीता कुमारी, पायल कुमारी, मुन्नी देवी, शहजादी खातून, एलिस लकड़ा, रोजलीन लकड़ा, जया लकड़ा, राजकुमारी देवी, प्रेम मुनी देवी एवं अभिभावक गण उपस्थित थे।