जान मारने की धमकी देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

0
373

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/सिमरियाः जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ जान से मारने की धमकी देकर जबरन दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के साथ दुष्कर्म एक वर्ष से लगातार किया जा रहा था। इस मामले में मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी, ऐसे में डरी सहमी लडकी ने सब कुछ चुपचाप सहती रही और किसी को कुछ नहीं बताया। मामले का खुलासा तब हुआ जब लड़की प्रिग्नेंट हो गई और आरोपी व्यक्ति ने गर्भपात कराने के नियत से उसे दवा खिला दिया, और लडकी के शरीर में रिएक्शन से सूजन हो गया। पीड़िता के पिता नहीं है और मां है जो दैनिक मजदूरी का परिवार का पेट पालती है। जब युवती के परिजनों को इस बात का पता चला तो पहले आरोपी व्यक्ति को चेतावनी दी गई, बावजूद वह अपनी कारगुजरी से बाज नहीं आया। फिर गांव में समाज की पंचायत बुलाई गई, उसमें भी आरोपी शामिल नहीं हुआ, अंततः परिजनों ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। तो मामले की गंभीरता को देखते हुवे थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुवे आरोपी व्यक्ति शिव चरण उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं पीड़िता को एडिकल कराते हुए न्यायालय में 164 का बयान दर्ज करवा दिया गया है।