झारखण्ड /गुमला–चौकीदार बहाली के लिए गुमला पोस्ट ऑफिस में आवेदन जमा करने वाले बेरोजगारों का लगा हुआ है तांता कुल 226 रिक्त पदों के लिए भरे जा रहे हैं आवेदन यहां बताते चलें कि आवेदन जमा करने की तिथि 30अक्टूबर तक है यह भी कि यह गुमला जिले के लिए ही है और इसमें सिर्फ गुमला जिले के ही आवेदकों को आवेदन भर सकते हैं और इसके लिए अनूसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति सहित सामान्य वर्ग को जगह दी गई है इसमें महिलाएं भी शामिल हैं।जैसे जैसे आवेदन भरने की अंतिम तिथि नजदीक आ रही है गुमला प्रधान डाकघर में आवेदकों की संख्या इतनी अधिक हो रही है कि डाकघर के अंदर और बाहर का नजारा देख कर लोग पुछ रहें हैं क्या भर रहे हैं आवेदक भी पूरे उत्साह से कहते हैं चौकीदार की वेकेंसी निकली हुई हैं प्रधान डाकघर में आवेदकों की भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेरोजगारों को रोजगार की कितनी आवश्यकता है।