*गुमला जिला कांग्रेस अध्यक्ष चैतू उरांव ने शिवरात्रि पर विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक कर मांगा आशिर्वाद*

0
135

झारखण्ड/गुमला -गुमला जिला स्थित महाशिवरात्रि पर्व में जिला कांग्रेस कमिटी जिला अध्यक्ष चैतु उरॉव प्राचीन शिव मंदिर बानपुर , कामडारा, प्राचीन शिव मंदिर ,बाबा कपिल नाथ धाम नगर, सिसई में जल पवित्रता का सूचक भगवान को अर्पित करके श्रद्धालु भगवान से अपने मन की पवित्रता, स्वच्छ हृदय से सद्भावना की कामना करते हुए अपने क्षेत्र की प्रती, जिला के प्रति,राज्य के प्रति और देश के प्रति सभी महादेव के भक्तों के लिए सुखी जीवन की कामना करते हुए अपने धर्म पत्नी मुनीसंगिता लकड़ा के , साथ सामूहिक रूप से जलाभिषेक किया। चैतु उरॉव ने कहां की हम लोगों के प्राकृतिक धरोहर आस्था का केंद्र है इसे हमें सहेज कर रखना है और इसके विकास के लिए हम सभी को आगे आकर काम करने की आवश्यकता है। पुरोहित , भोला पाड़ी, जनार्दन गिरी के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कराया गया ।मौके पर तरुण गोप, देवा साहु , करमचंद उरॉव , अरुण साहू,तुलसी साहू, बिहारी उराव,पवन बड़ाईक,बिरवा सिंह,सुदन साहू,सोमरा मुंडा, सुमित साहू,भोला साहू ,बसंत बड़ाईक, सावन उरांव और काफी संख्या में महादेव के भक्त उपस्थित हुए ।