न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। रविवार को कुंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के निर्देशानुसार जल सहिया के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया और उन्हें स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। बताया गया कि अभियान का उद्देश्य बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उन्हें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करना है। जल सहिया ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तार से बताया और उन्हें अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। मौके पर विद्यालय वार्डन इंदु भारती, जलसहिया, रूपा सिन्हा, पिंकी देवी, सरिता देवी, सुनीता वर्मा समेत छात्राएं उपस्थित थी।