
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। रविवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के पीएम श्री मध्य विद्यालय एवं प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज ने दूसरे दिन जायजा लिया। परीक्षा केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ केंद्र में संचालित परीक्षा की जानकारी लेते हुए परीक्षा संपन कराने में लगे पदाधिकारी व कर्मियों को कई अवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में अचानक एक परीक्षार्थी की तबीयत बिगड़ गई। जिसका एसडीओ ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों से इलाज करवाया। वहीं इलाज के बाद परीक्षार्थी वापस गया।