एसडीओ ने बीएलओ के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश

0
260

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में बुधवार को बीएलओ के साथ एसडीओ (आईएएस) सन्नी राज ने बैठक किया। एसडीओ ने बीएलओ को बतलाया कि मतदाताओं का फॉर्म 6, 7, 8 जरुरत के अनुसार भरना है एवं मृतक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हटाना है। साथ ही कहा कि वैसे मतदाताओं (कन्याओं) का नाम भी हटाना है, जिनकी विवाह हो चुकी है। साथ ही मुख्यमंत्री माई-कुई सम्मान योजना का फॉर्म ब्लॉक से उपस्थित सेविकाओं को सौ-सौ फॉर्म उपलब्ध कराते हुए 3 अगस्त से लगने वाले शिविर में ऑनलाइन करवाने की बात कही। कहा योग्य लाभुकों का फॉर्म भरकर ऑनलाइन करवाना है। उक्त योजना के लाभुकों को बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड सभी दस्तावेजों की छाया प्रति साथ में लगाना है। बैठक में बीडीओ राहुल देव, पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, उज्जवल कुमार सिंह, चितरंजन शर्मा एवं सभी बीएलओ उपस्थित थे।