न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। अबुवा आवास योजना के लाभुक चयन को लेकर बुधवार को दूसरी बार कुंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया मनोज साहू व संचालन पंचायत सेवक राम जी साव ने किया। ग्राम सभा में उपस्थित बीडीओ विवेक कुमार ने लाभुकों को चयन से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए काहा की अबुवा आवास मिलने के उपरांत लाभुकों को तीन महीने के अंदर आवास पूर्ण करना होगा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अबुआ आवास सरकारी रूपरेखा के अनुसार बनाई जाएगी, यदि कोई लाभुक आवास की आड़ में बड़े आलीशान मकान का निर्माण करते हैं तो नियम संगत वैसे लाभुकों से राशि वापस लेते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो की उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रमेश घोलप के निर्देशानुसार ग्राम सभा का आयोजन कर लाभुक का चयन किया जा रहा है। बैठक में आवास ऑपरेटर, पंचायत सहायक समेत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।