एक बार फिर से धंसा कोलसिमरी-नदीनगडा मार्ग पर कोयल नदी पर बने पुल का पिलर

0
83
एक बार फिर से धंसा कोलसिमरी-नदीनगडा मार्ग पर कोयल नदी पर बने पुल का पिलर
कुडू – लोहरदगा : लगातार चार दिनों से हो रही बारिश के बाद कुडू प्रखंड के कोलसिमरी-नदीनगडा मार्ग पर कोयल नदी पर बने पुल का पिलर एक बार फिर से धंस गया है। इससे इधर से होकर गुजरने वाले लोहरदगा, कुडू, भंडरा प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांवो के राहगीरों के लिए खतरा मंडरा रहा है।
ज्ञात हो कि क्षेत्र के ग्रामीणों के लंबे समय के मांग व आंदोलन के बाद लगभग मुख्यमंत्री सेतु योजना से लगभग दो करोड़ 71 लाख की स्टिमीट से 8 मार्च 2014 को उद्घाटित इस दस स्पेन के पुल का निर्माण मैहर कंस्ट्रक्शन डाल्टनगंज ने द्वारा संपन्न हुआ था। लेकिन दुर्भाग्यवश दो साल बाद ही चार दिन तक हुई बारिश के बाद जुलाई 2017 में इसका एक पिलर धस गया था। जिसके बाद निरीक्षण में पहुंचे तत्कालीन उपायुक्त बिनोद कुमार ने दुर्घटना के सम्भावना को देखते हुए इस पुल पर चौपहिया वाहनों का परिचालन बंद करवा दिया था। 23 नवम्बर से इस पुल का मरम्मती कार्य शुरू हुआ है। और नवंबर 2017 में ही दबे पिलर में जैक लगाकर पिलर उठा उसमे स्लेप लगाने का काम किया गया था जिसका ग्रामीणों द्वारा पुरजोर  विरोध किया गया था। ग्रामीणों का आरोप था कि दबे पिलर को जैक से उठाने में उसके अगल-बगल का पिलर और बीम भी क्रेक कर रहा है। वही दो अन्य पिलर भी नीचे से केवल छड़ में ही खड़ा है। ग्रामीणों ने उस वक़्त दबे पिलर को हटाकर नया पिलर देकर काम करने की मांग कर रहे थे। और अब एक बार फिर दूसरे पिलर के धंसने से इधर से होकर गुजरना लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।