
आम्रपाली-चंद्रगुप्त परियोजना क्षेत्र के 60 बेरोजगारों के प्रशिक्षण में 94.73 लाख होंगे खर्चरू जीएम
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र में संचालित आम्रपाली-चंद्रगुप्त कोल प्रबंधन द्वारा परियोजना क्षेत्र के विस्थापित-प्रभावित युवाओं को लोड़र ऑपरेटर का प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने की बातें कही गई है। सोमवार को जीएम अमरेश सिंह ने बताया कि स्किल काउंसिल फॉर माइनिंग से 60 बेरोजगारों को 110 दिनों का निरूशुल्क आवासीय प्रशिक्षण देने हेतु 94.73 लाख रुपए का समझौता किया गया है। यानि, प्रत्येक अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण में लगभग डेढ़ लाख रुपए से अधिक खर्च किए जायेंगे। उक्त प्रशिक्षण सिमरिया थाना क्षेत्र के मुरबे स्टेडियम में दिया जाएगा। बताया कि अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास तथा उनके पास हल्के वाहन चालन लाइसेंस होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी सीएसआर कार्यालय होन्हे से ले सकते हैं।