अवैध शराब लोड डाक पार्सल वेन हुई दुर्घटनाग्रस्त, मिली भारी मात्रा में अवैध शराब भरी बोतलें

0
445

न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सदर थाना क्षेत्र के संघरी घाटी से एक डाक पार्सल पिकअप वैन बीआर 09 एच 6143 में भरे 955 बोतल अवैध अंग्रेजी शारा की खेप जप्त किया। उपरोक्त जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सदर थाना पिरसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में देते हुए बताया कि सूचना प्राप्त हुई की डाक पार्सल का एक पिकअप वैन अवैध अंग्रेजी शराब लौडकर चतरा से जोरी होते हुए बिहार ले जाया जा रहा है। सूचना के आलोक में पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई करने हेतु प्रातः काल संघ घाटी में चेकिंग लगाया गया, इस दौरान उक्त डाक पार्सल पिकअप वैन को आते देख रुकने का इशारा किया गया तो चालक काफी तेजी से वाहन भगाने लगा तो उसका पीछा किया गया, तो भागने के क्रम में वाहन के चालक भुईयांडीह से पहले पुल के समीप पलटी कर चालक जंगल झाड़ का फायदा उठाते हुए भाग गया। तत्पश्चात घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन को जप्त किया गया। जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब था तथा दुर्घटना हो जाने से काफी अंग्रेजी शराब फुटकर गाड़ी में ही पड़ा हुआ था। तत्पश्चात गिनती की गई जिसमें मैकडेवल 750 एमएल, 375 एमएल व 180 एमएल का कुल 955 बोतल पिकअप वैन से बरामद किया गया। अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक प्रकाश सेठ व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।