प्रशासनिक कार्यवाई से धीमी हुई कोल वाहनों की रफ्तार

0
112

प्रशासनिक कार्यवाई से धीमी हुई कोल वाहनों की रफ्तार

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र में सीओ जयशंकर पाठक व थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव द्वारा संयुक्त रूप से सोमवार को अभियान चलाकर कई वाहनों की जांच की। इस दौरान विशेष रूप से कोयला लदे हाइवा की जांच की गई। इस दौरान कोयला लदे हाइवा द्वारा तिरपाल ढंककर माल की ढुलाई नही करने व ओभर लोडिंग को लेकर एक हाइवा को जब्त कर नियम उल्लंघन करने पर चालन काटने की अनुशंसा की गई। प्रशासन की कार्यवाई से एक तरफ जहां ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वहीं कोल वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है। आबादी वाले क्षेत्रों में अधिकांश हाइवा चालक काफी संयमित चल रहे हैं। सीओ ने बताया कि चालकों को तिरपाल ढंककर कोयला ढोने व आबादी वाले क्षेत्र में प्रवेश करने पर गति सीमा 20 किलोमीटर प्रति घंटा रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही इसकी मॉनेटरिंग की जा रही है। नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी।