जामताड़ा। जामताड़ा वाहन चोरों के गिरफ़्तारी का सिलसिला जारी, चोरी की बाइक समेत वाहन चोर गिरफ्तार, महज 48 घंटों में पुलिस कप्तान अनिमेष नैथानी के निर्देश पर CC.Tv की मदद से पुलिस वाहन चोर तक पुहंची। जानकारी के अनुसार जिले के नाला थाना क्षेत्र से चोरी की गई बाइक के साथ दो पहिया वाहन चोर नाला क्षेत्र स्थित होटल में खाना खाने आया हुआ है। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस कप्तान जामताड़ा अनिमेष नैथानी के हाथ लगी, थाना प्रभारी नाला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर त्वरित कारवाई करते हुए होटल के पास एक व्यक्ति को एक बिना नम्बर प्लेट के होण्डा ड्रीम योगा बाइक के साथ पाया,पुलिस के द्वारा कागज़ात मांगने पर कागजात नहीं दिया । सख्ती से पुछताछ करने पर उसके पास से इस कांड में चोरी की गई बाइक बरामद किया गया। पुछताछ के क्रम में वाहन चोर द्वारा बताया गया कि उसने यह मोटरसाईकिल को बीते 28 सितम्बर कुंजबोना अस्पताल से चोरी किया था तथा बेचने के फिराक में था। मोटरसाईकिल का नम्बर प्लेट खोल कर डिक्की में रख दिया है तथा दो दिन से छुपा कर रखा था। आज चोरी के बाइक को बेचने के लिए लेकर कुण्डहित की तरफ जाने वाला था। इसी क्रम में होटल में खाना खाने के लिए रूका था। जॉच के क्रम में मोटरसाईकिल के डिक्की से नम्बर- JH10BK 6123, नम्बर प्लेट रखा हुआ पाया गया है। पूछताछ एवं आवश्यक कार्रवाई के बाद बरामद कर वाहन चोर को लेकर पुलिस थाने में लाई, पुलिस गिरफ्त में आये युवक को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी में जुट गयी है।
*जामताड़ा – वाहन चोरों के गिरफ़्तारी का सिलसिला जारी, चोरी की बाइक समेत वाहन चोर गिरफ्तार, महज 48 घंटों में पुलिस कप्तान अनिमेष नैथानी के निर्देश पर CC.Tv की मदद से पुलिस वाहन चोर तक पुहंची*
Leave a comment