स्थानांतरित बीडीओ रंथु महतो को दी गई भावपूर्ण विदाई
टंडवा (चतरा)। शनिवार को टंडवा प्रखंड सभागार में बीडीओ रंथु महतो के स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख रीना कुमारी व संचालन समन्वयक नेहाल वारसी ने किया। इस दौरान तमाम वक्ताओं ने निवर्तमान पदोन्नत बीडीओ रंथु महतो के कार्यकाल जिसमें कोरोना महामारी के समय उनकी सक्रिय भूमिका से लेकर विकास योजनाओं को पारदर्शी तरीके से धरातल पर उतारने की प्रशंसा की। वहीं अपने भावपूर्ण संबोधन में बीडीओ श्री महतो ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के तमाम लोगों के सहयोग, प्रेम व समर्पण भाव को वे सदैव दिलों में संजोये रखेंगे। वहीं मौजूद जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मियों द्वारा गुलदस्ता व अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि सरकार की ओर से जारी आदेश में रामनारायण खलखो को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि सीओ राजेंद्र कुमार दास को बनाया गया है। मौके इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि रमेश राणा, बीस सूत्री अध्यक्ष सुभाष यादव, उपाध्यक्ष समेत तमाम पंचायत प्रतिनिधि समेत अंचल व प्रखंड कर्मी मौजूद थे।