झालसा के आउटरीच कार्यक्रम को लेकर डीएलएसए सचिव ने की बैठक, पीएलवी को दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश
चतरा। झालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में प्राधिकर की सचिव प्रज्ञा बाजपेई ने जिला के सभी 12 प्रखंडों में कार्यरत पीएलवी के साथ शनिवार को बैठक की। व्यवहार न्यायालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में विशेष रूप से झालसा के 100 दीनी आउटरीच कार्यक्रम पर चर्चा करते हुवे सचिव श्रीमती बाजपेई ने पीएलवी को कार्यक्रम से संबंधित जानकारी विस्तारपूर्वक दी। पीएलवी को बताया गया की गांव-गांव जाकर आउटरीच प्रोग्राम के तहत लोगों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के साथ मिलने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओं से संबंधित जानकारी देने की बात कही। साथ ही संबंधित फॉर्मेट भरने की जानकारी दी गई