सचिन दस बने पत्थलगड़ा के नए थाना प्रभारी, दिया योगदान, सुनील भेजे गए अनुसंधान विंग
पत्थलगडा(चतरा)। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने विधि व्यवथा को बेहतर बनाने को लेकर जिले के तीन थानेदारों व एक पिकेट प्रभारी को किया स्थानांतरण। पत्थलगडा थाना के नए थाना प्रभारी की जिम्मेवारी पुलिस अवर निरीक्षक सचिन कुमार दास को दी गई है। श्री दस ने बुधवार को पत्थलगड़ा के 19वें प्रभारी के के रूप में योगदान दिया। निर्वतमान थाना प्रभारी सुनिल कुमार सिंह से श्री दास ने प्रभार लिया। श्री सिंह पत्थलगडा थाना प्रभारी के रूप में करीब छः माह तक रहे उन्हें अनुसंधान विंग चतरा भेजा गया है। पदभार संभालने के साथ ही नए थाना प्रभारी श्री दास ने कहा कि क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही क्षेत्र की जनता के साथ मधुर संबंध स्थापित करते हुए पुलिस व पब्लिक के बीच संबंध को मजबूत करना होगा।