चैनपुर थाना क्षेत्र में वृद्ध महिला की ट्रेक्टर की चपेट में आने से हुई मौत पुलिस ने ट्रेक्टर जब्त कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

0
260

झारखण्ड/गुमला-चैनपुर प्रखंड के लोरम्बा गांव के समीप शुक्रवार को ट्रेक्टर से नीचे गिर कर लुपुंग पाठ निवासी बृद्ध महिला सुनीता असुर पति स्व सिलास असुर के उपर ट्रेक्टर चढ़ने से बृद्ध महिला की मौत हो गयी पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए मृतिका सुनीता असुर के पुत्र ने बताया कि मेरी मां शुक्रवार को अपने बैंक के काम से चैनपुर आई थी इसके बाद वापसी के क्रम में कटकाही से ट्रैक्टर में बैठकर अपने घर लपुग पाठ जा रही थी जिसके बाद लॉरंबा गांव के समीप वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गई जिससे ट्रैक्टर का पिछला चक्का उनके पैर पर चढ़ गया और उनके पेट पर भी गंभीर चोट आई इसके बाद इस बात की सूचना ट्रैक्टर मालिक को दी गई इधर ट्रैक्टर मालिक ने घटनास्थल पर पहुंचकर सुनीता को हॉस्पिटल ना ले जाकर उसे उसके घर लुपुग पाठ पहुंचा दिया जिसके बाद घर में ही सुनीता असुर की मृत्यु हो गई इधर रविवार को पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मृतका के घर जाकर उसके शव को अपने कब्जे में लेकर चैनपुर थाना आई जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया गया। वहीं ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है