ग्रामीणों ने डीलर पर लगाया कम राशन देने का आरोप
हंटरगंज(चतरा)। जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत गेंजना पंचायत के खराँटी गांव के कार्डधारियों ने जन वितरण प्रणाली दुकानदार रीता देवी पर राशन कटौती का आरोप लगाया है। कार्डधारियों का आरोप है कि जन वितरण प्रणाली दुकान पहुंचे तो मात्र एक किलो राशन दिया जा रहा था। जिसकी सूचना मुखिया पति प्रभु भुइयां को दी गई। मुखिया पति ने बताया कि कार्डधारियों की शिकायत है कि राशन कम दिया जाता है। कुछ कार्डधारी का कहना है की पिछले छह महीनों से पर्ची भी नही दी गयी है और कुछ का कहना है की तीन माह का राशन अभी तक बकाया है। कार्डधारियों का कहना है पिछले बकाये राशन की और पूरे राशन की मांग जब डीलर से की जाती है तब उनके द्वारा दबंगई से ये कहा जाता है नही मिलेगा, इतना ही मिलेगा जाओ जो करना है कर लो।