शिविर लगाकर की गई बिराहोरों की स्वास्थ्य जांच
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित जपुआ में निवास करने वाले आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों की स्वास्थ्य जांच मंगलवार को शिविर लगाकर की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर के तत्वाधान में शिविर आयोजित कर जांच शिशु रोग विशेषज्ञ डा. राजेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। बताया गया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि कई बिरहोर परिवार के इनके बच्चों की तबीयत खराब है। स्वास्थ्य जांच के पश्चात जरूरत के अनुसार निशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई। इस क्रम में बिरहोर परिवारों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने, रात में सोने के समय मच्छरदानी का प्रयोग करने, ताजा भोजन करने के साथ गर्म पानी के उपयोग की भी सलाह दी गई। शिविर में फार्मासिस्ट अनिल कुमार, ए ग्रेड नर्स अनीशा चेन्नई व रिंकी कुमारी शामिल थे।