संकल्प यात्रा के तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे चतरा,
सिमरिया और चतरा में सभा को किया संबोधित, कहा-भ्रष्टाचरियो और बिचौलियांे को बचा रही हेमंत सरकार
चतरा/सिमरिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी एक दिवसीय दौरे पर मगंलवार को चतरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सिमरिया और चतरा में आयोजित संकल्प यात्रा के सभा में शिरकत की। जहां सांसद सुनिल कुमार सिंह व सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए श्री मरांडी ने राज्य की हेमन्त सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी यह संकल्प यात्रा राज्य के भ्रष्ट सरकार के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार भ्रष्टाचारियों और बिचौलियों के सहारे चल रही हैं। ऐसे में इस राज्य को भ्रष्टाचारियों, बिचौलियों और लुटेरो से बचाना है इसी को लेकर यह संकल्प यात्रा हम सभी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबो के कल्याण के लिए आयुष्मान योजना को लाया था, जिसके तहत गरीब किसान वर्ग के लोग 5 लाख रूपये तक के मुफ्त इलाज करवा रहे थे। लेकिन हेमन्त सरकार ने गरीबो के कल्याण की चिन्ता करने के बजाए अफसरो की चिन्ता कर रही हैं। इसी का नतीजा है की आज राज्य में हर जगह कमीशनखोरी और अफसरसाही हावी है। उन्होंने हाल ही के दिनों में ईडी के द्वारा किए जा रहे कार्रवाई को लेकर कहा कि राज्य में बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर जब ईडी ने जांच शुरू किया तो करोड़ों रुपए की काली कमाई के साथ दर्जनों लोगो को जेल भेजा गया। उन बिचौलियों को बचाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री करोड़ो रूपया खर्च कर सुप्रीम कोर्ट से महंगे महंगे वकीलो को लाकर उन्हे बचाने का काम कर रहे हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने फिल्ड फायरिंग रेंज से जिले के प्रभावित होने वाले 300 से अधिक गांवो के मुद्दे पर कहा कि देश के प्रधानमंत्री लोगो के घर को बसाने का काम करते हैं उजाड़ना नहीं। उन्होंने फायरिंग रेंज से विस्थापित गांवो के लोगो को आश्वस्त कराते हुए कहा कि आप सबो का घर नही उजड़ने दिया जाएगा। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष शुभम सिंह, मंडल अध्यक्ष दया निधि सिंह, अर्जुन पांडेय, अक्षयवट सिंह, लवकुश सिंह, बॉबी सिंह, उपेंद्र सिंह, सुखदेव पासवान, रमेश सिंह, सुधीर सिंह, मारुति नंदन सहित भरी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।