हाईवा वाहन मालिक की बैठक संपन्न, लिए गए कई निर्णय
टंडवा (चतरा)। रविवार को टंडवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र के विस्थापित-प्रभावित हाईवा एसोसिएशन की बैठक चुंदरु धाम में हुई। जिसमें चट्टी-बारियातु कोल परियोजना से कटकमसांडी तक टाइकॉन नामक ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के प्रबंधक की मौजूदगी में 2 लाख टन होने वाले कोयला डिस्पैच में भाड़ा निर्धारण की मांग को प्रमुखता से रखा गया। जहां प्रति टन ढुलाई का भाड़ा 570 रुपए देने पर सहमति बनी। वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि झारखंड से बाहर की गाड़ियों का परिचालन होने से स्थानीय का शोषण हो रहा है जिसे अविलंब बंद कराया जाएगा। साथ हीं, आगामी माह से कोयले की ढुलाई 720 रुपए प्रति टन के दर पर की जाएगी। इस मौके पर टायकॉन के जीएम शैलेश कुमार, रंजीत कुमार, अरुण चटर्जी, महाबीर साव, विजय साव, गणेश कुमार साहु, होरिल साहु, सुनील सुंडी, सरोज साव, कामाख्या सिंह, अमित सिंह, सुरेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे।