भव्य पांच दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण कैंप का हुआ समापन

newsscale
2 Min Read
भव्य पांच दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण कैंप का हुआ समापन
चतरा। लवालौंग प्रखंड मुख्यालय स्थित डीएवी शिक्षादीप के द्वारा चतरा जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित पांच दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण का समापन रविवार को समारोह पूर्वक हुवा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लावालौंग मुखिया नेमन भारती उपस्थित थे। इस दौरान सर्वप्रथम ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. जमालउद्दीन, सचिव विकास कुमार केसरी एवं लावालौंग ताइक्वांडो एसोसिएशन के डायरेक्टर अमित कुमार मिश्रा नें कैंप में प्रशिक्षित सैकड़ो बच्चों का योग्यता जांच किया। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले बालक एवं बालिका खिलाड़ियों का चयन भी किया गया। चयन किए गए खिलाड़ियों को भविष्य में विभिन्न स्तर के प्रतियोगिताओं में शामिल करवाया जाएगा। चयन एवं योग्यता जांच के बाद सभी प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बच्चों का हौसला अफजाई किया गया। मौके पर उपस्थित मुखिया नें अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार लावालौंग जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है मैं बच्चों की योग्यता और हुनर से बेहद प्रभावित हूं। बच्चों के अंदर भविष्य में कुछ बड़ा करने की असीम संभावनाएँ देखने को मिल रहा है। बच्चों को और भी बेहतर तरीके से आगे बढ़ाने के लिए मैं हर संभव सहयोग करूंगा।ताकि बच्चे जिला,राज्य एवं देश-विदेशों तक बेहतर प्रदर्शन करके लावालौंग प्रखंड का नाम रौशन कर सकें। मो. जमालउद्दीन एवं विकास कुमार केसरी ने बच्चों का हौसला बुलंद करते हुवे कहा की लावालौंग के बच्चों के पास भी ऐसे कई अवसरों में भाग लेने की प्रबल संभावनाएं हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में लावालौंग ताइक्वांडो एसोसिएशन के कोच आदित्य कुमार, अभिषेक कुमार पांडेय, कुमारी अनुप्रिया पांडेय, अंचन कुमारी समेत अन्य लोगों नें अहम भूमिका निभाई।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *