न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः जिला मुख्यालय स्थित डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में नवनामांकित बच्चों का प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की छात्राओं ने छठी से लेकर 11 वीं तक के नवनामांकित बच्चों को टीका, तिलक व आरती कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डॉ. मनीष कुमार ने किया। सर्वप्रथम प्राचार्य सतीश लाल गुप्ता ने स्वागत भाषण में उत्कृष्ट विद्यालय बनने के पश्चात विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं को विस्तार से बताया और साथ ही सीबीएसई होने की बात कही। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक ने बच्चों को ससमय और नियमित विद्यालय आने के साथ अनुशासन पालन की बातें कही। छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को विद्यालय के शिक्षक आशीष कुमार, पूजा कुमारी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नौशाद आलम ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालय में निजी विद्यालय की भांति सुविधाएं उपलब्ध करा रही राज्य सरकार। कक्षा बारहवीं की छात्रा अंजू ग्रुप ने झारखंडी लोकनृत्य प्रस्तुत किया। अंत में बच्चों को पाठ्य पुस्तकें प्रदान की गई। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक कुमार चंदन ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक मंटू प्रजापति ,अविनाश कुमार, रामेश्वर साहू, राजीव पाण्डेय, सीताराम कुमार, शशिबाला कुमारी, अनूपमा सिंह, अंतरा विश्वास, अनीता तिग्गा, किरण कुमारी आभा कुमारी, सुजाता सिंह सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।
डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में नवनामांकित बच्चों का प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

Leave a comment