लोहरदगा एसपी आर रामकुमार ने की मासिक क्राइम कंट्रोल की समीक्षा, दिया निर्देश

Anita Kumari
3 Min Read

नक्सल गतिविधियों, लॉ एंड ऑर्डर को लेकर थानेदारों को दिया विशेष निर्देश

लोहरदगा: समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को एसपी आर रामकुमार की अगुवाई मे मासिक क्राइम कंट्रोल की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान जिले में अपराध की घटनाओं में रोक लगाने और अपराध नियंत्रण के लिए एसपी ने सभी थाना प्रभारियों और वरीय पुलिस पदाधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया। इस दौरान गत माह में मिली पुलिस को सफलता पर भी समीक्षा की गई। वही नक्सल गतिविधियों, लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कई दिशा निर्देश दिया गया। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार कार्रवाई करने सहित कानून-व्यवस्था बनाए रखने के सम्बंध में दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस महानिदेशक की वीडियो कॉफ्रेंस से मिले निर्देशों से अवगत कराते हुए उनकी अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया। अपराध गोष्ठी में विगत माह जिले में घटित सभी संवेदनशील/महिला उत्पीड़न/हत्या/आपराधिक मामले चोरी,गृहभेदन,वाहन चोरी आदि मामलों की थानावार समीक्षा की गई। लंबित वारंट निष्पादन में और तेज़ी लाने तथा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किये। लंबित कांडो की निष्पादन में शिथिलता बरतने पर नाराजगी व्यक्त किये और अगले माह और तेज़ी लाने का आदेश दिये। महिला उत्पीड़न, एससी/एसएसटी के कांडो में शीघ्र कार्रवाई पूर्ण कर समय पर न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित करने आदेश दिये। यातायात अधिनियम के अंतर्गत यातायात प्रभारी को विशेष अभियान चलाने का भी आदेश दिए। एसपी ने कहा कि अपराध को नियंत्रित करने को लेकर रात्रि गश्ती में तेजी लाएं। उचित तरीके से प्रभावी नाकाबंदी कराई जाए। अवैध खनन, जुआ/शराबअड्डा को चिन्हित करते विशेष अभियान चला कर अधिक से अधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिये। अपराध गोष्ठी में पुराने लम्बित कांडो, लम्बित जमानतीय/गैरजमानतीय वारंट/कुर्की जब्ती, जांच प्रतिवेदन,चरित्र सत्यापन,पासपोर्ट इत्यादि का समीक्षा के साथ ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु सभी एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया गया। अपराध गोष्ठी के मौके पर अभियान डीएसपी दीपक पांडेय, एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद, इंस्पेक्टर बनारसी प्रसाद, इंस्पेक्टर मंटू कुमार, चंद्रमोहन हांसदा, सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव समेत सभी थानों के थानेदार, एएसआई संतोष यादव, धन्नाजय पासवान, सूरज प्रसाद, समेत कई पुलिस अवर निरीक्षक एवं सहायक अवर निरीक्षक शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *