कल्याण विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री 15 सूत्री कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय समिति की हुई बैठक

newsscale
3 Min Read

उपायुक्त ने कहा क्रियाशील योजनाओं के बारे में लोगों को व्यापक रूप से जागरूक कर करें योग्य लाभुकों को लाभान्वित

न्यूज स्केल संवाददता
चतराः समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में सोमवार को कल्याण विभाग अंतर्गत अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री 15 सूत्री कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेभीके) में प्रखंड स्तरीय कमिटी से चयनित योजनाओं के अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। जिसमें जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्री कार्यक्रम के बारे में बताया गया कि उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है अल्पसंख्यक वर्ग में शिक्षा अवसरों को बढ़ावा देना, मौजूदा व नये योजनाओं के माध्यम से आर्थिक गतिविधियों तथा रोजगार में अल्पसंख्यकों के लिए समान हिस्सेदारी सुनिश्चित करना, क्रियान्वित विकास योजनाओं में अल्पसंख्यकों को उपयुक्त हिस्सेदारी सुनिश्चित करके उनके जीवन स्तर में सुधार लाना और साम्प्रदायिक घटनाओं व अन्य घटनाओं में पीड़ितों को नियमानुसार सहायता प्रदान करना है। उपायुक्त ने उपरोक्त बिंदुओं पर किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केंद्रों को और व्यापक रूप से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट विद्यालय जो कि विश्वस्तरीय शिक्षा प्रणाली से अच्छादित हैं वहाँ एडमिशन दर में प्रचार प्रसार कर और वृद्धि लायी जाए। बैंकों द्वारा लोन देने की प्रक्रिया के बारे में जागरूकता फैलाते हुए और सरल बनाया जाए ताकि लघु उद्योग करने वाले लोगों को बढ़ावा दिया जाए। साम्प्रदायिक घटनाओं के बारे में डीसी ने कहा कि पीड़ितों के लिए संचालित योजनाओं के बारे में प्रचार प्रसार की जरूरत है तथा सभी चल-अचल संपत्ति जो अतिक्रमित क्षेत्र में नहीं है उसके उक्त घटनाओं में छति होने पर मुआवज़ा दिया जाए। अंत मे सभी उपस्थित जन प्रतिनिधियों से सुझाव लेते हुए उउपायुक्त ने कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत योजनाओं को अनुमोदित किया जाए और क्रियाशील योजनाओं के बारे में जागरूकता व्यापक रूप से किया जाए। बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, मंत्री प्रतिनिधि भोला प्रसाद गुप्ता, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, एसडीओ मुमताज अंसारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *