शिक्षा का सही उद्देश्य समाज में फैली कुरीतियों और अंधविश्वास को दूर करना हैः उपायुक्त

newsscale
2 Min Read

राजा राममोहन राय की 250वीं जयंती पर महिला सशक्तिकरण दौड़ का आयोजन, उपायुक्त, डीडीसी व अन्य हुए शामिल

चतराः समाज सुधारक राजा राममोहन राय की 250वीं जयंती के अवसर पर महिला सशक्तिकरण हेतु सोमवार को प्रातः 07.00 बजे शहर के पोस्ट आफिस चौक से नगरपालिका कार्यालय (पुरानी कचहरी गेट) तक सांकेतिक दौड़ का आयोजन किया गया। जिसके उपरांत उपायुक्त अबु इमरान द्वारा उनकी नगर भवन स्तिथ प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। मौके पर उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि समाज सुधारक राजा राममोहन राय को आधुनिक भारत के पहले शिक्षित व्यक्ति के रूप में परिभाषित किया जा सकता है। उन्होंने आगे बताया कि राजा राममोहन राय चतरा में बतौर सब रजिस्ट्रार कार्यरत रह चुके थे और यहा इसके अलावे जहां भी वे पदस्थापित रहे, उस दौरान समाज में फैली कुरीतियों और अंधविश्वास को मिटाने के कार्य को प्राथमिकता देते हुए अपना जीवन बिताया था। उनसे प्रेरणा लेते हुए हमें भी अपनी शिक्षा का उपयोग समाज में फैली कुरीतियों और अंधविश्वास को मिटाने और एक नशा मुक्त समाज विकसित करने पर काम करना चाहीए। उनके द्वारा बताए गए इन्हीं पदचिन्हों पर चलकर महिलाएं जो समाज में फैली कुरीतियों और अंधविश्वास की मुख्य पीड़िता होती हैं, उन्हें शोषण से बचाया जा सकता है और महिला सशक्तिकरण का कार्य किया जा सकता है। मौके पर उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, सिविल सर्जन श्यामनंदन सिंह, योजना पदाधिकारी अनूप कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गौरांग महतो, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाईक, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र समेत विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं व शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *