जिला स्तरीय तकनीकी समिति की हुई समीक्षात्मक बैठक, उपायुक्त ने आवंटित सभी कार्यों को नियमानुसार करते हुए ससमय पूर्ण करने का दिया निर्देश

newsscale
3 Min Read

न्यूज स्केल संवाददात
चतराः समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तकनीकी समिति की समीक्षात्मक बैठक हुई। मुख्य रूप से तकनीकी विभागों अन्तर्गत संचालित योजनाओं की अब तक कि स्थिति एवं पूर्ण व लंबित कार्यों को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, नगर परिषद समेत अन्य तकनीकी विभागों की क्रमवार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए खराब चापानल के मरम्मत की स्तिथि और घटते जलस्तर से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। आगामी वर्षों में पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु भेड़ी फार्म के गहरीकरण पर चर्चा कर उपायुक्त ने दिशा निर्देश दिया। ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत चल रहे कार्यों के बारे में कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विशेष केंद्रीय सहायता मद से अनुमंडल पुस्तकालय का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, डीएमएफटी मद से कुल 6 योजनाओं के अंतर्गत कार्य चल रहा है व राज्य योजना अनाबद्ध निधि अंतर्गत जिले के 66 विभिन्न स्थानों पर 114 अदद सोलर स्ट्रीट लाईट के अधिष्ठापन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ग्रामीण विकास विशेष के कार्यपालक अभियंता ने विशेष केंद्रीय सहायता मद एवं डीएमएफटी मद अंतर्गत क्रियान्वित मुख्यतः भेड़ी फार्म, चतरा स्टेडियम व सिमरिया स्टेडियम के कार्यों की जानकारी दी। बैठक में अन्य सभी विभागों की भी समीक्षा कर अंत मे उपायुक्त ने निर्देश दिया कि ब्लॉक स्तर पर सभी मुख्य जगहों यथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय, थाना आदि को सड़क मार्ग से जोडा जाय। उन्होंने डीएमएफटी अंतर्गत किये जा रहे सभी कार्यों को नियमानुसार करने पर विशेष बल देते हुए क्रियान्वित कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। टेंडर प्रक्रिया में स्थानीय को प्राथमिकता देने की बात कहते हुए ये भी निर्देश दिया कि सरकारी राशि को निजी खाते में न रखें और सरकारी खाते जो क्रियाशील नही हैं उनको बंद करने की प्रक्रिया शुरू की जाए। बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता शहनवाज खान, पेय जल एवं स्वक्षता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अवीक अंबाला समेत सभी संबंधित कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *