पारस कुमार इंद्र गुरु क़ी रिपोर्ट
लोहरदगा। उपायुक्त डॉ ताराचंद ने आज कैरो प्रखण्ड कार्यालय में योजनाओं की समीक्षा की और विभिन्न निदेश दिये। उपायुक्त ने सढ़ाबे पंचायत में सब्जी उत्पादन करनेवाले किसानों का एफपीओ गठन करने और सब्जियों के लिए कोल्ड स्टोरेज के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। मनरेगा अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, बाब साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना में लाभुकों को दिये गये किस्त की स्थिति और आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा की और बीते वित्तीय वर्ष तक की योजनाएं पूर्ण कराने के निदेश दिये। मत्स्य उत्पादकों को तालाब की बंदोबस्ती में भाग लेने के लिए उत्प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। पीएम किसान सम्मान निधि योजनाओं के लाभुकों को केसीसी से अच्छादित कराने का निर्देश दिया गया। सब्जी का बेहतर उत्पादन करनेवाले किसानों को केसीसी से अच्छादित करने का निर्देश दिया गया। जेएसएलपीएस को अपने स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को एफपीओ से जोड़े जाने, कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड का लाभ दिलाने, कोल्ड स्टोरेज उपलब्ध कराने के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को प्रखण्ड में पुरानी मल्टी विलेज स्कीम को पुनः संचालित कराने के लिए प्राक्कलन तैयार अनाबद्ध निधि से पारित कराने हेतु प्रस्ताव उपस्थापित करने का निर्देश दिया गया। जिन गांवों में अभी भी पेयजल की योजनाएं अपूर्ण हैं उन्हें पूर्ण कराने व पूर्ण योजनाओं का सर्टिफिकेशन कराने का निर्देश दिया गया। सामाजिक सुरक्षा विभाग को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में राशि होल्ड किये लाभुकों के ब्यौरा में त्रुटियों को दूर कराने और ई-केवाईसी के अभी तक छूटे लाभुकों का ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। आपूर्ति विभाग को राशन कार्ड से आच्छादित लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। आपूर्ति विभाग अंतर्गत सोना-सोबरन धोती/लुंगी-साड़ी योजना व ई-केवाईसी की स्थिति की भी समीक्षा की गई। कल्याण विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना का लाभ अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को दिये जाने का निर्देश दिया गया। समाज कल्याण अंतर्गत गर्भवती की नियमित रूप से प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) और बच्चों का ससमय टीकाकरण की लगातार मॉनिटनिंग करने व कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन की नियमित मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया।आज की बैठक में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी छंदा भट्टाचार्य, अंचल अधिकारी शीला कुमारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी निलेंद्र कुमार समेत सभी संबंधित विभागों के प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कैरो प्रखण्ड कार्यालय में की योजनाओं की समीक्षा
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








