लोहरदगा। देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले में “सरदार@150 समारोह” धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर सांसद सुखदेव भगत और उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने संयुक्त रूप से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्यक्रम की रूपरेखा और उद्देश्यों की जानकारी दी। मौके पर सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि “सरदार पटेल ने जिस दृढ़ इच्छाशक्ति से देश की 562 रियासतों को एक भारत में जोड़ा, वह भारत के इतिहास का गौरवशाली अध्याय है। इस जयंती पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए मिलकर कार्य करें। उन्होंने आगे कहा कि “यह कार्यक्रम केवल औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि युवाओं को देशभक्ति, आत्मनिर्भरता और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का जनआंदोलन बनेगा। उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने बताया कि सरदार पटेल की जयंती पर जिलेभर में “एकता पदयात्रा”, फिटनेस जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान, शैक्षणिक संगोष्ठियां और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि “सरदार पटेल केवल भारत के एकीकरण के शिल्पकार ही नहीं थे, बल्कि वे राष्ट्रीय एकता, अखंडता और आत्मनिर्भरता के प्रतीक हैं। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हमें समाज में भाईचारा और एकजुटता को और मजबूत करना है।” प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि यह आयोजन आगामी सप्ताह से जिले के विभिन्न प्रखंडों में आरंभ होगा, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं, स्वयंसेवी संगठन और जनप्रतिनिधि सक्रिय भागीदारी करेंगे। इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को जन-जन तक पहुंचाना इस समारोह का मुख्य उद्देश्य है।
लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर होंगे कई कार्यक्रम, देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए मिलकर कार्य करें: सांसद सुखदेव भगत
By
Anita Kumari
oplus_0
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








