गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के ऊपर टोला निवासी 48 वर्षीय कृष्णा पांडेय पिता स्वर्गीय तुलसी पांडेय की मौत बाइक दुर्घटना में बीते देर शाम हो गई थी। सोमवार को पोस्टमार्टम के उपरांत दिंवगत के शव का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं असमय मौत गांव में शोक की लहर व्याप्त है। जबकि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक कृष्णा पांडेय का गांव के धोबिनियां श्मशानघाट में अंतिम संस्कार किया गया। मालूम हो कि बीते रविवार को कृष्णा पांडेय अपने रिश्तेदार के घर सिमरिया से वापस घर आ रहे थे। इसी बीच समीप गांव के पास बड़े वाहन के चकमे से बाइक अनियंत्रित हो सड़क किनारे बिजली के खंभे में टकरा गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सदर अस्पताल ले जाने पर जांचोंपरांत डॉक्टरों ने मृत घेाषित कर दिया। वहीं अंतिम संस्कार में भारी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए।