नल-जल योजना के निर्माण में बरती जा रही अनियमितता…

newsscale
2 Min Read

निःशुल्क लगाने वाले पाइप को संवेदक बेच रहा, जनप्रतिनिधि बने हैं मुख दर्शक

कुंदा(चतरा): पीएचडी विभाग द्वारा जिले के अति उग्रवाद प्रभावित कुंदा प्रखंड में नल जल योजना के अधिष्ठापन में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है। जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है। ग्रामीणों का अरोप है कि संवेदक द्वारा सरकारी नियमावली से हटके पाइप को जमीन के अंदर 3 फीट गहरे गड्ढे खोदकर बिछाने के बजाय, कहीं-कहीं मजदूरों द्वारा महज आधे फीट गड्ढे में पाइप को बिछाकर आधा अधूरा कार्य किया जा रहा है। जिससे भविष्य में पाइप की क्षतिग्रस्त होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। वहीं ग्रामीणों ने यह भी बताया की नल-जल योजना में कार्य कर रहे संवेदक से लेकर कर्मी सभी लूटने में पड़े हैं। एक वायरल ऑडियो में से स्पष्ट होता है कि नल जल योजना में कार्य कर रहे मुंशी किस तरह से कम पैसे का लालच देकर पाइप को बेचने की बात कर रहा है। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कार्य में हो रहे लापरवाही को लेकर मुख दर्शक बनकर बने हैं। जिसके कारण संवेदक पूरी तरह बेखौफ होकर मनमानी कर रहा है। दबे जुबान से लोग यह भी बता रहे हैं कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के लिए भी परसेंटेज बंधा हुआ है। जिसके कारण प्रतिनिधि मौन धारण किए हुए। वहीं जब ग्रामीण विरोध करते हैं तब संवेदक के द्वारा विरोध किए गए स्थान में कार्य में थोड़ा सुधार लाया जाता है। लेकिन जैसे ही दूसरे स्थान में प्रवेश करते है अनियमितता की पुरानी स्थिति चालू हो जाती है। ग्रामीणों ने नल-जल योजना कार्य की जांच करने की मांग वरीय पदाधिकारियों से की है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *