शादी-विवाह समारोह में डीजे बजाने पर बुंदेल राजपूत समाज ने लगाया गया प्रतिबंध…

newsscale
2 Min Read

नशामुक्त समाज के निर्माण पर दिया गया बल

मयूरहंड (चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कदगावां कला पंचायत के नरचाही तपा में रविवार को बुंदेल राजपूत समाज की एक अहम बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता नरचाही तपा के तपेदार महेंद्र सिंह व संचालन बुंदेल समाज के संयोजक श्याम प्रसाद सिंह ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक सह बुंदेल राजपूत समाज के हजारपति निरंजन प्रसाद सिंह उपस्थित थे। इसके अलावा बारह तपे के तपेदार शामिल हुए। बुंदेल राजपूत समाज द्वारा सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने एवं समाज को शिक्षित व सबल बनाने को लेकर चय प्रगणा अंतर्गत बारह तपा में बैठक कर समाज के लोगों को एक सूत्र में जोड़ने की बात कही गई। साथ ही कहा गया कि इससे पूर्व बुंदेल राजपूत समाज द्वारा हरदिया, रानिक, पिपरा एवं चपरी तपा में बैठक कर समाज हित में कई निर्णय लिए गए हैं। बुंदेल राजपूत समाज के हजारपति श्री सिंह ने कहा कि आज की युवापीढी नशे के शिकार होकर असमय काल-कल्वित हो रहे हैं। नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए प्रत्येक तपा में जागरुकता अभियान चलाने के साथ कड़े नियम बनाने की सलाह दी। सीताराम सिंह ने विवाह समारोह में डीजे साउंड बजाने पर प्रतिबंध लगाने के साथ शराब पीने पर पाबंदी लगाने की सलाह दी। वहीं समाज के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा ग्रहण कराने में योगदान देते हुए वैसे छात्रों को समाज की ओर से प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर बारह तपेदारों के अलावा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मौके पर आदित्य प्रसाद सिंह, सीताराम सिंह, सकलदेव सिंह, शिवसेवक प्रसाद सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, रामफल सिंह, सुभाष कुमार सिंह, सचित सिंह के अलावा भारी संख्या में बुंदेल राजपूत समाज के लोग उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *