न्यूज स्केल संवाददाता
गोपीकांदर/दुमका। जिले के गोपीकांदर थाना अंतर्गत मुसना गांव के मोहलीटोला में स्थित बंद पड़े पत्थर खदान में पिछले तीन दिनों से छान मारने के बाद पुलिस को युवती का शव मिल गया है। शव सड़ गल गया है, शरीर पर सिर्फ कपड़े हैं। पुलिस ने शव के साथ एक बड़े पत्थर को भी बरामद किया है। पत्थर युवती के शरीर के साथ बांधा हुआ था। थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत ने बताया कि शव सड़-गल गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती की हत्या को लेकर पुलिस ने दो नाबालिगों को दुमका सम्प्रेषण गृह भेज दिया है। बताया कि बीते रविवार को दो नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया था। दोनों ने हत्या की बात कही है। शव की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। मंगलवार को टीम बंद खदान में शव की तलाश कर निकाला। ज्ञात हो कि मुसना के मोहली टोला के बंद पड़े पत्थर खदान में एक युवती की हत्या कर गहरे पानी में फेंकने की मामला सामने आया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और दल बल के साथ पत्थर खदान पहुंची। घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में ग्रामीण भी खदान पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक किशोरी की गुमशुदगी की लिखित सूचना गोपीकांदर थाना को एक महीने पूर्व दिया गया था। किशोरी गोपीकांदर थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव की रहने वाली है। बताया जाता है कि कोशोरी और पाकुड़िया थाना क्षेत्र के पातपहाड़ी गांव के एक युवक के साथ पिछले दो वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। पिछले जनवरी 2025 से युवक का सुगापहाड़ी गांव की एक युवती से परिचय होता है। युवक पहली किशोरी को छोड़कर दूसरी किशोरी के साथ रहने लगता है। बताया जाता है कि पर्वतपुर की किशोरी युवक को शादी करने का दवाब बनाना शुरू कर देती है। इसी बीच युवक किशोरी की हत्या कर शव को पत्थर खदान में फेंक देता है। पुलिस सूत्रों की माने तो हिरासत में लिए युवकों ने यह कबूल किया है कि उन्होंने किशोरी की हत्या की है। शव को पत्थर खदान में पत्थर बांधकर गहरे पानी में फेंक दिया है। घटना 28 मार्च की बताया जा रही है।
युवती का शव पत्थर खदान से निकाला गया सड़ा गला शव, हत्या के आरोप में दो नाबालिगों को भेजा गया है सम्प्रेषण गृह

Leave a comment