पत्थलगडा(चतरा)ः पत्थलगडा प्रखण्ड कार्यालय में शुक्रवार को बीडीओ मोनी कुमारी ने पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों के साथ बैठक मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। बीडीओ ने सभी पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों को शत प्रतिशत मनरेगा मजदूरों का जॉब कार्ड आधार से जोड़ने व ज्यादा से ज्यादा नए मजदूरों को रोजगार से जोड़ने का निर्देश दिया। साथ ही प्रखंड क्षेत्र में संचालित मनरेगा योजनाओं का स्थल निरीक्षण कर भुक्तान करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने पीएम आवास योजना प्रगति की जानकारी लेते हुवे अधूरे आवास के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में बीपीओ राम कुमार सिंह, कनीय अभियंता मनोज कुमार समेत सभी पंचायत सचिव व रोजगार सेवक उपस्थित थे।