शिक्षा एवं संस्कृति की धरोहर छोटे छोटे भैया बहन : प्रदेश सचिव

Anita Kumari
1 Min Read

शिक्षा एवं संस्कृति की धरोहर छोटे छोटे भैया बहन : प्रदेश सचिव

लोहरदगा। सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर लोहरदगा में आज विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव  अजय कुमार तिवारी , विभाग प्रमुख अखिलेश प्रसाद, प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे ने ने वंदना सभा में माता सरस्वती ओम , भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं पुष्प चढ़ाकर वंदना की। इस अवसर पर  प्रदेश सचिव  ने बच्चों को अपने आशीर्वचन के रूप में कहा कि बच्चे संस्कार एवं संस्कृति के धरोहर हैं। शिक्षा अमूल्य रत्न है जिसके माध्यम से बच्चे अपने छोटे-छोटे क्रियाकलापों से श्रेष्ठ नागरिक बनते हैं। उन्होंने बताया कि किताब कॉपी पेंसिल रबड़ कटर इत्यादि मां सरस्वती के अस्त्र हैं इनकी पूजा करने वाला व्यक्ति समाज में सफल नागरिक बनता है। निरंतर इनके निर्माण का प्रयास आचार्य बंधु भगिनी करते हैं। मातृ देवो भव ।पितृ देवो भव ।आचार्य देवो भव ।राष्ट्र देवो भव आदि बातें आपने कही उन्होंने बताया कि व्यक्ति का निर्माण ही उन्नत राष्ट्र का निर्माण है ।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *