राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों की प्रधान जिला सत्र न्यायधीश ने की समीक्षा, संबंधितों को दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

newsscale
2 Min Read

 

चतरा। झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वावधान में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारी की समीक्षा को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। आगामी 13 मई को आयोजित होने वाली इस वर्ष की दुसरी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर उक्त बैठक बुधवार को पीडीजे के प्रकोष्ठ में हुई। जिसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बिनय लाल, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मोहम्मद उमर, अवर न्यायाधीश तृतीय कमल रंजन, प्राधिकार की सचिव प्रज्ञा बाजपेई, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अदनान आकिब, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम मुक्तिभागत, जिला अग्रणी प्रबंधक एवं विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा न्यायालय में लंबित सभी सुलहनिय वादों का तथा ऋण से सम्बन्धित मामलों का अधिक से अधिक निष्पादन के संबंध में दिशा निर्देश देने के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निष्पादन करने में सहयोग करने की बात कही। वहीं प्राधिकार की सचिव श्रीमती बाजपेई ने बैंक अधिकारियों से कहा की ऋण से संबंधित जितने भी मामले न्यायालय में लंबित हैं, उन्हें राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक वादों का निष्पादन करने की कोशिश करें। इससे पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों संग पीडीजे ने मंगलवार को बैठक कर राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबीत वादों के निपटारे को लेकर अवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अधक से अधिक सुलहनीय वादों के निष्पादन कराने पर जोर दिया था। बैठक में अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, एसडीओ चतरा, सिमरिया, जिला भूमि उप समाहर्ता, जिला के सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *