सिमरिया (चतरा)। सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सिमरिया चौक एवं पुराना अखाड़ा स्थित शिव मंदिर में शनिवार को अयोध्या में निर्मित श्री राम मंदिर उद्घाटन का पहला वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया। इस निमित्त हनुमान मंदिर सिमरिया में विशेष भजन एवं पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम श्री हनुमान मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा आयोजित किया गया था। इस आयोजन में आसपास के श्रद्धालु काफी संख्या में उपस्थित थे।