कोल वाहन के चपेट में आने से एनटीपीसी के मजदूर की दर्दनाक मौत, समुचित मुआवजे की मांग को लेकर 24 घंटे से कोल वाहनों का परिचालन ठप

newsscale
2 Min Read

टंडवा (चतरा)। बीते देर शाम टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत टंडवा-केरेडारी के एनटीपीसी बायपास सड़क में अनियंत्रित कोलवाहन सीजी 13 एएस 0487 के चपेट में आने से दोपहिया वाहन चालक एनटीपीसी के मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मुआवजे को लेकर आक्रोशित परिजनों द्वारा सड़क को जाम कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार केरेडारी थाना क्षेत्र के पुरनी पेटो निवासी प्रमोद रजक को एनटीपीसी परियोजना से काम कर घर लौटने के दौरान कोलवाहन ने चपेट में ले लिया। जिसे गंभीरा स्थिति में में ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केरेडारी में उसे भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य के आकस्मिक मौत से उसके पत्नी, दो नाबालिग बेटियों व वृद्ध माता-पिता के समक्ष भरण-पोषण की समस्या उत्पन हो गई है। आक्रोशित मृतक के परिजनों समेत ग्रामीणों ने घटनास्थल से कोल वाहनों का परिचालन बंद करा दिया। वहीं पत्नी बबीता देवी ने एनटीपीसी खनन परियोजना प्रबंधक को पत्र लिखकर 50 लाख रुपए मुआवजा व स्थाई रोजगार समेत दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु समुचित प्रबंध करने की मांग की है। बहरहाल, घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद समाचार लिखे जाने तक समुचित पहल नहीं होने से घटनास्थल में परिजन डटे हुवे थे। लोगों की माने तो अंतरराज्यीय कोल वाहन परिवहन विभाग को मैनेज कर बगैर परमिट के सड़कों पर बेधड़क दौड़ रही है। आम आवाम की चिंता छोड़कर ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों के पीछे प्रशासनिक महकमा व कुछ जनप्रतिनिधि पूरी तरह से मेहरबान हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *