लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Anita Kumari
2 Min Read

रोहित रंजन , रमना (गढ़वा). प्रखंड मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रों में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.पिछले चार दिनों से शुरू हुवा पर्व शुक्रवार सुबह उदययीमान भगवान भास्कर को अंतिम अर्घ्य देने के पश्चात संपन्न हो गया.जिसमे प्रखंड मुख्यालय के टेढ़की पुल स्थित छठ घाट,थाना समीप गंगा तालाब छठ घाट,सुखडा नदी स्थित छठ घाट सहित कर्णपुरा,बहियार कला,टंडवा बांकी नदी छठ घाट,गमहरिया, बुल्का,आसपास के गांव में कई छठ घाट पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने 36 घंटे का उपवास रखकर सुख समृद्धि कामना के लिए भगवान सूर्य देव एवं छठी मैया की विधिवत पूजा अर्चना की एवं अर्घ्य समर्पित किया.इधर छठ पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन सभी छठ घाट पर गस्त करती रही.इसी तरह समाज सेवी संजय कुमार सहित कई लोगों ने स्टाल लगाकर नारियल,फल आदि का वितरण किया.इधर टेढ़की पुल स्थित भक्ति जागरण का आयोजन किया.जिसमें बिहार से आए गायक सर्वजीत सिंह,कल्पना पांडेय,सोनू सरगम जो कि सुर संग्राम में अपना जलवा दिखा चुके है उन्होंने पूरी रात श्रोताओं को एक से बढ़कर एक छठ गीतों पर झूमने पर मजबूर कर दिया.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष धनंजय प्रसाद गुप्ता,सचिव महेंद्र प्रसाद गुप्ता,कोषाध्यक्ष बबलू गुप्ता,मीडिया प्रभारी दिनेश गुप्ता,संरक्षक टूटू सिंह,अजित कुमार सोनी,संजय प्रसाद,शक्ति सिंह,सोनू सिंह,प्रभात कुमार,डाक्टर पारसनाथ,शुभम कुमार,अनमोल सोनी,टुनटुन सोनी,रोहित रंजन आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *