जर्जर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भवन की होगी मरम्मती: जिप अध्यक्ष
कार्ययोजना बनाकर संवेदनशीलता से काम करने की जरूरत
लोहरदगा: जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी सोमवार को सदर प्रखंड के बकरनी गांव पहुंचकर ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया। ग्रामीण जन समस्याओं को चिन्हित कर मौके पर निपटारा करने के लिए पहल किया। जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी ने माना कि, गांव में समस्याओं की भरमार है। इनको दूर करने के लिए कार्ययोजना बनाकर संवेदनशीलता से काम करने की जरूरत है। इस दौरान ग्रामीणों से हुई बैठक में वृद्धा पेंशन, आवास निर्माण योजना, राशन कार्ड, खाद्यान्न वितरण में अनियमित एवं आंगनबाड़ी केंद्र की जर्जर हालत आदि समस्याएं ग्रामीणों ने रखा। आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका ने कहा कि, केंद्र का भवन जर्जर है। भवन की छत कभी भी गिर सकती है। इस स्थिति में आंगनबाड़ी का कामकाज अपने घर में संचालित कर रही है। स्कूल शिक्षिका ने कहा, स्कूल भवन जर्जर है। मरम्मती के लिए प्रस्ताव विभाग द्वारा पारित किया गया था। बावजूद, स्कूल भवन की मरम्मती अब तक नहीं किया गया। जर्जर स्कूल भवन में हादसा होने को लेकर इस शिक्षक और बच्चे भयभीत रहते हैं। मामले से अवगत होने के बाद जिप अध्यक्ष इस पर गहरी चिंता व्यक्त किया। कहा कि, विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्कूल भवन की मरम्मती संवेदनशीलता और प्राथमिकता पर कराया जाएगा। कहा पेंशन और आवास योजना के लाभुक आवेदन दें। उन्हें सरकारी योजना का लाभ दिया जाएगा। इस मौके पर ग्रामीण सनियरो उरांव समेत गांव के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।