Simariya,Chatra: एसडीपीओ ने किया बच्चों के बीच खेल सामग्री का वितरण

0
386

एसडीपीओ ने किया बच्चों के बीच खेल सामग्री का वितरण

सिमरिया (चतरा)। सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित अनुसूचित जाति बालिका उच्च विद्यालय के बच्चियों के बीच बुधवार को एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने खेल सामग्री का वितरण किया। इस दौरान एसडीपीओ ने बच्चियों को मन लगाकर पढ़ने को कहां ताकि पढ़ लिख कर वे देश का नाम रोशन करें साथ ही साथ खेलकूद में भी ध्यान देकर इसमें सफलता प्राप्त करने की बात कही। उन्होंने बच्चियों से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या अगर हो तो बेझिझक होकर हमसे बातचीत करें। समस्या का निदान किया जाएगा। मैट्रिक की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली बच्चियों को भी पुरस्कृत करने की बात उन्होंने कहीं।