Chatra: उपायुक्त ने की शिक्षा विभाग अन्तर्गत सभी योजनाओं की समीक्षा, बढ़ते तापमान को देखते हुए विद्यालयों में खराब चापानल की मरम्मति का दिया निर्देश

newsscale
3 Min Read

उपायुक्त ने की शिक्षा विभाग अन्तर्गत सभी योजनाओं की समीक्षा, बढ़ते तापमान को देखते हुए विद्यालयों में खराब चापानल की मरम्मति का दिया निर्देश

चतरा। सोमवार को उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग अन्तर्गत सभी योजनाओं (कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय सहित) से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में की गई। जिसमें शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा के द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में कुल 1570 विद्यालय हैं। इस संदर्भ में उपायुक्त ने छात्र-छात्राओं के बीच यूनिफार्म वितरण की जानकारी लेते हुए यूनिफार्म वितरण में जिन संबंधित के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है उनसे कारण पृच्छ कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश देने के साथ स्मार्ट क्लासेस के संचालन हेतु लगे सोलर पैनल के स्थिति की जानकारी ली। इस संदर्भ में उपायुक्त ने चोरी हुए सोलर उपकरण एवं थाना द्वारा जब्त किए गए सोलर उपकरण का रिपोर्ट जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिससे नियमानुसार कार्रवाई की जा सके। वहीं विद्यालयों में स्थापित आईसीटी लैब कि स्थिति की भी जानकारी निरंतर संचालन करने की बात कही। कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में शिक्षकों कि उपलब्धता, पठन-पाठन की व्यवस्था, नामांकन प्रक्रिया के समीक्षा के क्रम में यह प्रकाश में आया कि पिछले सत्र में 1278 सीट रिक्त हैं। इस पर उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए कहा कि विद्यालयों में इस तरह से सीटे रिक्त रहना शोभनीय नहीं है। इसकी विस्तृत समीक्षा कर नियमानुसार छात्र-छात्राओं का नामांकन शत प्रतिशित करने की बात कही। साथ ही जिले के सभी विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने और जिन विद्यालयों में बढ़ते तापमान के कारण पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है वैसे स्थानों पर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल चतरा से समन्वय स्थापित कर चापानल की मरम्मति करा कर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। मध्याह्न भोजन को लेकर निर्देशित किया गया कि समय समय पर इसकी निगरानी रखते हुए बच्चों के बीच समय पर मध्याह्न भोजन का वितरण किया जाय। बैठक में डीईओ के अलावे जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाईक, सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, एमडीएम कोषांग प्रभारी, सभी सहायक अभियंता समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *