दुष्कर्म व हत्या को लेकर थाने में दिया आवेदन

0
289

दुष्कर्म व हत्या को लेकर थाने में दिया आवेदन

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर रहना क्षेत्र के कुबरी गांव निवासी प्रसादी भुइया के पुत्र दशरथ भुइंया ने मंगलवार को अपनी मां अनिता देवी की दुष्कर्म व हत्या करने के आरोप में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है की बीते 27 अक्टूबर को गिद्धौर थाना क्षेत्र के बरट निवासी स्वर्गीय सलामत मियां का पुत्र इसराइल मियां ने मेरी मां को फोन कर ब्रह्मपुर चौक बुलाया, साथ में बहन सीमा भी आई। तो बहन को पांच सौ रुपए दे वापस घर भेज दिया। मां को इसराइल मियां ने अपने बाइक पर बिठा कर काम करने की बात कह कर ले गया। उसके बाद मेरी मां घर वापस नही आई। काफी खोजबीन करने के बाद नहीं मिली। अचानक 29 अक्टूबर को पता चला की सदर अस्पताल चतरा में एक महिला का अज्ञात शव है और सदर अस्पताल पहुंचे तो देखा मेरी मां का शव था। शव के साथ मोबाइल भी मिला। पुत्र दशरथ ने आवेदन में यह भी आरोप लगाया है की इसराइल मियां के द्वारा मेरी मां के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दिया गया है। इधर थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया की आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान करने में पुलिस जुटी है।