युवक ने विषपान कर की आत्महत्या

0
323

युवक ने विषपान कर की आत्महत्या

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के द्वारी पंचायत के सीमान पर स्थित पिपरा कोनी टोला में एक युवक ने विषपान कर आत्महत्या कर लिया। युवक पिपरा कोनी टोला निवासी गुलजारी साव का 21 वर्षीय पुत्र शंकर साव है। इस मामले में मृतक की पत्नी आरती कुमारी ने गांव के ही ज्ञानी यादव के पुत्र विजय यादव के विरुद्ध आवेदन दे न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा गया है कि मेरी सास राधा देवी और विजय यादव के साथ अवैध संबंध था। जिससे मेरे पति ने देख लिया था। जिसपर आरोपी ने किसी को नहीं बताने की धमकी दे कहा था कि अगर किसी को इसकी जानकारी हुई तो तुम्हें जान से मार देंगे। यह सदमा सह नहीं पाए और विषपान कर आत्महत्या कर लिया। वहीं गिद्धौर थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले अंतियपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिए। साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में पुलिस जुटी है।