झारखण्ड/गुमला- गुमला शहर माता रानी मां दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर सज-धजकर तैयार है मेन रोड, पालकोट रोड जशपुर रोड़ लोहरदगा रोड़ सहित ज्योति मार्ग,सिसई रोड़ में आकर्षक ढंग से मां जगदम्बा के भक्तजनों ने अपने अपने मकानों में जहां विधुत सजावट कर शहर को सुंदर बनाने में लगे हुए हैं वही महावीर चौक में भारतीय नवयुवक संघ का पूजा पंडाल को भव्य रूप से बनाने में कारीगर दिन रात लगे हुए हैं इसके अलावा श्री बड़ा दुर्गा मंदिर, बंगाली कल्ब, शक्ति संघ,अरूणोदय संघ, सहित ज्योति संघ एवं रामनगर, मालवीय नगर करौंदी एवं लोहरदगा रोड़ पर पूजा पंडाल बनाया जा रहा है मां दुर्गा की भक्ति गीत से पूरा शहर गूंज उठा है यहां बताते चलें कि शुक्रवार को षष्ठी पर संध्या पर बेलपत्र पूजा अर्चना करते हुए सप्तमी शनिवार को सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा पंडालों के पट्ट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा एवं सप्तमी , अष्टमी एवं नवमी को इसके साथ ही शहर में दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर चहलक़दमी बढ़ेगी और साथ ही पूरा शहर मां दुर्गा देवी के दर्शन करने एवं पूजा अर्चना करने के लिए पूजा पंडालों एवं मंदिरों में पहुंचने लगेंगे।