Tuesday, April 22, 2025

तेज रफ्तार का कहर, ट्रक के चपेट में आने से मासूम की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने चतरा-डोभी मुख्य पथ किया जाम

हंटरगंज(चतरा)। हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बोडामोड़ गांव स्थित चतरा-डोभी मुख्य पथ एनएच 22 पर सोमवार की अहले सुबह एक भीषण हादसा हुआ। जिसमें 10 वर्षीय मासूम प्रीतम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सीमावर्ती राज्य गया जिले के बांकेबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मोनिया गांव निवासी लवकुश भारती का 10 वर्षीय पुत्र प्रीतम अपने मामा का बारात बोडामोड योगेन्द्र भारती के घर आया था। सोमवार अहले सुबह किराना दुकान में कुरकुरे खरीदने सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान चतरा की ओर से तेज गति से आ रहा एक बेकाबू ट्रक प्रीतम को कुचल कर घसीटते हुए कुछ दुर ले गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना इतनी भयावह थी कि प्रीतम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और देखते ही देखते सैकड़ों लोग सड़क पर जमा हो गए। ग्रामीणों का आरोप है, कि भारी वाहन हमेशा तेज रफ्तार से चलते हैं, सुरक्षा मानकों की खुलेआम अनदेखी की जाती है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी प्रभात कुमार और अंचल अधिकारी अरुण मुंडा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। प्रशासन ने ग्रामीणों को जांच और उचित मुआवजे का भरोसा दिया, उसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया। तत्पश्चात पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया। जाम लगभग 3 घंटे तक रहा इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई। राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page